पाकिस्तान के आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं है. वहां महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. आम जनता को अपनी जरूरतें पूरी करने में मुश्किल हो रही है. पाकिस्तान की एक रिपोर्ट ने इसका खुलासा किया है पाकिस्तान में iPhone 16 की शुरुआती कीमत करीब 329,999 पाकिस्तानी रुपये के करीब है. भारत में यह फोन 79,900 भारतीय रुपये में मिल जाता है. पाकिस्तान में iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 2 लाख 50 हजार पाकिस्तानी रुपये के करीब है. पाकिस्तान में आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 3 लाख पाकिस्तानी रुपये के करीब है. आईफोन 14 पाकिस्तान में 1 लाख पाकिस्तानी रुपये के करीब मिलता है. इसके अलावा आईफोन 14 प्लस लगभग 1 लाख 20 हजार पाकिस्तानी रुपये का मिलता है.