पृथ्वी से दोगुना है ज्यूपिटर का Great Red Spot!



नासा अक्सर स्पेस की अलग-अलग तस्वीरें शेयर करती रहती है



इसी कड़ी में नासा ने एक नई तस्वीर जारी की है जो कि बृहस्पति के ग्रेट रेड स्पॉट की है



नासा के मुताबिक, यह ग्रेट रेड स्पॉट आकार में पृथ्वी से दोगुना है



नासा ने ये भी बताया कि ये स्पॉट करीब 350 सालों से अस्तित्व में है



इसको लेकर नासा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है



नासा ने कैप्शन में लिखा कि जूनो ने बृहस्पति के ग्रेट रेड स्पॉट को कैमरे में कैद कर लिया है



एजेंसी का कहना है कि यह लगातार सिकुड़ता जा रहा है और इसकी ऊंचाई भी कम हो रही है



साल 1979 में वोएजर अंतरिक्ष ने इसे नापा था, तब से अब तक इसमें बदलाव देखने को मिले हैं



नासा ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि इस रेड स्पॉट पर तेज रफ्तार से आंधी चलती है