मोबाइल-लैपटॉप की तरह ही ईयरबड्स को भी सोच समझकर खरीदें और इन्हें लेते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. ईयरबड्स का डिजाइन बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अटपटा डिजाइन आपके कानों को तकलीफ पहुंचा सकता है. ईयरबड्स लेते वक्त इसकी बैटरी लाइफ पर विशेष ध्यान दें. ऐसे ईयरबड्स खरीदें जिनमें ब्लूटूथ की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिलती हो यानी रेंज अच्छी होनी चाहिए. सस्ते के चक्कर में ऐसे ईयरबड्स न लें जिनका जेस्चर कंट्रोल जल्दी खराब हो जाए. ईयरबड्स खरीदते वक्त इसके नॉइस कैंसिलेशन और म्यूजिक क्वालिटी पर भी जरूर ध्यान दें. ऐसे कंपनी के ईयरबड्स खरीदें जिसका सर्विस सेंटर आपके एरिया में मौजूद हो. अपनी सुविधा और बजट के अनुसार आप इन ईयरबड्स को खरीद सकते हैं. इस बात का भी ख्याल रखें कि इसे लोकल मार्केट या फिर सड़क किनारे से ना खरीदें बाजारों में Running, Office work आदि सभी के लिए अलग-अलग तरह के बड्स मौजूद हैं.