एक्ट्रेस खुशी कपूर आईफोन यूज करती हैं हाल ही में उन्होंने एक मिरर सेल्फी शेयर की थी, जिसके बाद से लोग इस फोन की कीमत के बारे में जानना चाहते थे पहली नजर में ये फोन iPhone 15 Pro Max White Titanium 256 जीबी लग रहा है ये फोन अभी अमेजन पर 1 लाख 28 हजार 900 रुपये में लिस्टेड है iPhone 15 प्रो मैक्स में बनावट वाले मैट-ग्लास बैक के साथ एक मजबूत और हल्का एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम डिज़ाइन है इसमें Apple A17 Pro Bionic चिप है, जो 5nm प्रोसेस पर आधारित है यह भी 6-Core CPU और 6-Core GPU के साथ आता है, लेकिन A18 चिप के मुकाबले थोड़ा कम पावरफुल है इसमें 48MP का मेन कैमरा, लेकिन ऑप्टिकल जूम 3x तक सीमित है साथ ही 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 12MP का टेलीफोटो कैमरा मौजूद है iPhone 16 Pro Max के मुकाबले लो-लाइट परफॉरमेंस और AI फीचर्स में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है.