हालही में ब्राजील ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) को बैन कर दिया है. ऐसे में कई और देश भी हैं जहां पर एक्स पर बैन लगा हुआ है. इसके अलावा कई देशों में फेसबुक पर भी बैन लगा हुआ है. ब्राजील में एक्स पर बैन लगा दिया गया है. इसे अगस्त 2024 में लगाया गया है. वहीं ईरान में एक्स और फेसबुक दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बैन लगा हुआ है. ईरान में इन दोनों प्लेटफॉर्म पर 2009 से ही बैन है. इसके अलावा चीन में भी एक्स, फेसबुक, फ्लिकर और हॉटमेल जैसे प्लेटफॉर्म पर बैन लगा हुआ है. चीन ने इन प्लेटफॉर्म पर 2009 से ही बैन लगाया हुआ है. नॉर्थ कोरिया में भी एक्स और फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा हुआ है. यह बैन देश ने सरकार ने जानकारी साझा न करने के चलते लगाया है. रूस में भी 2022 से एक्स और फेसबुक पर बैन लगा दिया गया था. यह बैन युद्ध के दौरान सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया है. म्यांमार और तुर्कमेनिस्तान में भी एक्स और फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा हुआ है. वहीं सीरिया में 2007 से 2011 तक एक्स और फेसबुक पर बैन लगाया गया था. हालांकि उसके बाद इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से बैन हटा लिया गया था. बता दें कि भारत में टिकटॉक के साथ 58 अलग-अलग चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा हुआ है. लेकिन एक्स और फेसबुक भारत में एक्टिव हैं.