Telegram के CEO Pavel Durov को फ्रांस में हालही में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद से ही टेलिग्राम ऐप को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. बता दें कि कई देशों में टेलिग्राम को बैन किया गया है. भारत में भी टेलिग्राम ऐप पर जांच चल रही है. आज हम आपको बतातें हैं कि किन-किन देशों में टेलिग्राम पहले से ही बैन है. स्पेन में मार्च 2023 में टेलिग्राम को कॉपीराइट के चलते बैन किया गया था. हालांकि बाद में इसे वापस ले लिया गया. नॉर्वे में सरकारी कर्मचारियों द्वारा काम करने वाले डिवाइसों में टेलिग्राम का इस्तेमाल बैन है. रूस में टेलिग्राम को 2018 से लेकर 2020 तक बैन किया गया था. यह फैसला सरकार को यूजर्स की जानकारी न देने के लिए लिया गया था. चीन में 2015 से ही टेलिग्राम को ब्लॉक किया गया है. चीन में डीडीओएस अटैक के चलते इसे ब्लॉक किया गया है. ईरान में भी टेलिग्राम को 2018 से ही ब्लॉक किया गया है. यहां पर इसे सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक किया गया है. थाईलैंड में टेलिग्राम को 2020 से ही बैन कर दिया गया है. यहां भी टेलिग्राम पर एंटी-गर्वमेंट प्रोटेस्ट को बढ़ावा देने का आरोप है.