अगर रखे दो Voter ID कार्ड तो हो सकती है 1 साल की जेल



लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है



वोट करने के लिए सबसे जरूरी चीज वोटर आईडी कार्ड होती है



अगर आपके पास एक नहीं बल्कि 2 वोटर कार्ड हैं तो ये आपके लिए रिस्की हो सकता है



दो या दो से अधिक वोटर आईडी रखना एक अपराध माना जाता है, चाहे वो कोई भी हो



कानूनी तौर पर एक नागरिक को सिर्फ एक वोटर आईडी कार्ड रखने की इजाजत होती है



अगर कोई शख्स ऐसा करते हुए पाया जाता है तो उसे एक साल की कैद हो सकती है



एक साल की कैद होने के साथ ही उसे अलग से जुर्माना भी देना पड़ सकता है



ऐसा भी हो सकता है कि शख्स को एक साल की कैद और जुर्माना दोनों देना पड़े



इसके अलावा एक से ज्यादा वोटर लिस्ट में रजिस्टर होना भी गैरकानूनी है