गूगल 1 सितंबर से अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इस पॉलिसी में बदलाव का असर गूगल प्ले स्टोर पर देखने को मिलेगा. गूगल ने 1 सितंबर से गूगल अपने Play Store से हजारों की संख्या में लो क्वॉलिटी वाले ऐप्स को हटाने का फैसला लिया है. गूगल ने यह फैसला क्वालिटी कंट्रोल को ध्यान में रखते हुए लिया है. यह सिक्योरिटी और प्राइवेसी से भी जुड़ा हुआ है. लो बिल्ड क्वालिटी और खराब डिजाइन वाले ऐप्स मालवेयर का सोर्स हो सकते हैं. यह यूजर्स की पर्सनल जानकारी को चुराने का भी काम करते हैं. फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर हजारों की संख्या में ऐसे ऐप्स हैं जिनका डिजाइन और क्वालिटी काफी खराब है. लेकिन यह प्रीमियम सर्विस यूजर्स को ऑफर करते हैं. इसके बदले यह ऐप्स यूजर्स से उसके कॉन्टैक्ट, फोटो, और जीमेल का एक्सेस ले लेते हैं जिससे हैंकिग के केस बढ़ सकते हैं. ऐसे में अगर स्मार्टफोन में भी कोई लो क्वालिटी ऐप है तो 1 सितंबर से इसको हटाया जा सकता है. गूगल के इस फैसले से दुनियाभर के एंड्रॉयड यूजर्स पर असर देखने को मिल सकता है. गूगल के अनुसार मेलवेयर वाले और थर्ड पार्टी ऐप्स को हटाया जा रहा है. हालांकि पहले भी गूगल ने ऐप्स को लेकर फैसले लिए थे. लेकिन अब पॉलिसी में बदलाव से बड़े पैमाने पर असर देखने को मिलेगा.