दुनिया का सबसे महंगा आईफोन है फालकॉन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड (Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond). इस आईफोन में हीरे जड़े हुए हैं. फोन की कीमत करीब 48.5 मिलियन डॉलर बताई जा रही है, मतलब लगभग 450 करोड़ रुपये. गुलाबी रंग के हीरे जड़े होने के अलावा फोन की बॉडी 24 कैरेट सोने से कवर की गई है ये फोन चार स्टोरेज ऑप्शन- 16 जीबी, 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में लॉन्च किया गया था इसका वजन 129 ग्राम है. फोन का डिस्प्ले 4.7 इंच का है, जो IPS टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है इस मॉडल में 64-बिट आर्किटेक्चर के साथ A8 चिप दी गई थी इसके अलावा 8-मेगापिक्सल आईसाइट कैमरा भी दिया गया इस फोन के रियर पैनल और लोगो में 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है फोन में 8.6-कैरेट सिंगल कट डायमंड भी दिया गया है.