Mr Beast (Jimmy Donaldson) दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले YouTuber में शामिल हैं.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Twitter

रिपोर्ट्स के अनुसार, Mr Beast हर महीने YouTube से लगभग 20-25 करोड़ रुपये तक कमा लेते हैं.

Image Source: Twitter

उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा YouTube पर चलने वाले विज्ञापनों (Ad Revenue) से आता है.

Image Source: Twitter

Mr Beast अपनी वीडियो में बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन करते हैं, जिससे उन्हें करोड़ों रुपये मिलते हैं.

Image Source: Twitter

उनकी खुद की ब्रांडेड प्रोडक्ट्स (जैसे टी-शर्ट और अन्य सामान) की बिक्री से भी बड़ी कमाई होती है.

Image Source: Twitter

उन्होंने फूड ब्रांड Mr Beast Burger और चॉकलेट ब्रांड Feastables लॉन्च किए हैं, जो उनकी आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत है.

Image Source: Twitter

उनकी वीडियो, जो अक्सर चैरिटी, महंगे गिवअवे और चैलेंज पर आधारित होती हैं, करोड़ों व्यूज हासिल करती हैं.

Image Source: Twitter

YouTube चैनल पर सदस्यता और लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सुपरचैट से भी उन्हें अच्छी कमाई होती है.

Image Source: Twitter

YouTube के अलावा, Mr Beast ने कई जगह निवेश किया है और अन्य प्लेटफॉर्म्स (जैसे Instagram और TikTok) से भी कमाई करते हैं.

Image Source: Twitter

हालांकि उनकी कमाई बहुत अधिक है, लेकिन वे इसका बड़ा हिस्सा चैरिटी और समाजसेवा पर खर्च करते हैं, जो उनकी पहचान का अहम हिस्सा है.

Image Source: Twitter