फिल्म मुंज्या (Munjya) की ओटीटी रिलीज का इंतजार फैंस कई दिनों से कर रहे हैं ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज की जाएगी फिल्म मुंज्या को ओटीटी से पहले टीवी पर देख सकते हैं इसे स्टार गोल्ड पर 24 अगस्त की रात 8 बजे से प्रसारित किया जाएगा अगर आपके पास डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आप इस फिल्म को टीवी पर देख सकते हैं बता दें, इस फिल्म को 7 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था जिन्होंने थिएटर में यह फिल्म नहीं देखी, वे अब इस फिल्म को टीवी पर देख सकते हैं हॉरर कॉमेडी ‘मुंज्या’ को आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित किया गया था फिल्म में शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) और अभय वर्मा (Abhay Verma) समेत कई स्टार्स नजर आए हैं ये फिल्म अब जल्द ही लोगों के टीवी स्क्रीन तक पहुंचेगी.