क्या है नासा का VIPER मून रोवर, जो चांद पर खोजेगा बर्फ



VIPER रोवर 80 फीसदी तैयार हो चुका है, जिसे चांद के साउथ पोल पर भेजा जाएगा



यह रोवर नासा के एम्स रिसर्च सेंटर ने बनाया है, जिसका वजन 430 किलोग्राम है



VIPER रोवर 8 फीट ऊंचा, 5 फीट लंबा और 5 फीट ही चौड़ा है



अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा इस रोवर को साल के अंत तक चांद पर भेजेगी



मून रोवर VIPER चांद की सतह के नीचे मौजूद बर्फ का पता लगाएगा



इसकी बैटरी सोलर पैनल के जरिए चार्ज की जाएगी, जिसकी अधिकतम क्षमता 450 वॉट होगी



VIPER रोवर 720 मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चांद की सतह पर चलेगा



मून रोवर की लॉन्चिंग के लिए केनेडी स्पेस सेंटर को चुना गया है, जिसमें चार यंत्र लगे होंगे



केनेडी स्पेस सेंटर में लगे चार यंत्र अलग-अलग तरह की चीजों का अध्य्यन करेंगे