पुराने IPHONE और एप्पल डिवाइस में NETFLIX चलना बंद हो जायेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक NETFLIX जल्द ही IOS 16 पर चलने वाले IPHONE और IPAD के लिए सपोर्ट बंद करने जा रहा है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने पहले ही सभी यूज़र्स के लिए चेतावनी जारी कर दी है. NETFLIX के द्वारा कहा गया है की हमने NETFLIX AAP को अपडेट कर दिया है. लेटेस्ट वर्जन का उपयोग करने के लिए आपको IOS 17 या बाद का वर्जन इनस्टॉल करना होगा. ऐसे में अगर आप फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो सोच समझकर ही फ़ोन ख़रीदें. 9TO5 MAC द्वारा पब्लिक एक रिपोर्ट में यह सुझाव दिया गया है की यूज़र्स IOS 16 पर NETFLIX एप्लीकेशन का उपयोग जारी रख सकते हैं. लेकिन यह स्वतंत्रता जल्द ही छीन ली जाएगी क्योंकि NETFLIX ने पहले ही इसके लिए चेतावनी जारी कर दी है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है इससे पहले NETFLIX ने थर्ड जनरेशन एप्पल टीवी का सपोर्ट भी बंद कर दिया था. इसीलिए अब पुराने मॉडल्स में नेटफ्लिक का इस्तेमाल करना जल्द ही बंद हो सकता है.