उत्तर प्रदेश के एक साधारण परिवार में जन्मी निशा मधुलिका ने अपने करियर की शुरुआत शिक्षिका के रूप में की थी. उन्होंने अपने पति एम.एस. गुप्ता के व्यापार में भी सहयोग किया.

Published by: एबीपी टेक डेस्क

अपने पति के साथ नोएडा शिफ्ट होने के बाद, निशा ने 2009 में अपना यूट्यूब चैनल “Nisha Madhulika” शुरू किया.

निशा ने सरल और पारंपरिक भारतीय शाकाहारी रेसिपीज़ साझा करना शुरू किया. हिंदी भाषा में वीडियो बनाकर उन्होंने देश और विदेश में लाखों लोगों को अपने चैनल से जोड़ा.

उनके यूट्यूब चैनल पर 14.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. अब तक उन्होंने 2,300 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं.

उनके वीडियो में रोजमर्रा के खाने, स्नैक्स और मिठाई की रेसिपीज़ शामिल हैं, जो आसानी से उपलब्ध सामग्री से बनाई जाती हैं.

निशा मधुलिका की अनुमानित नेट वर्थ 43 करोड़ रुपये है. वह हर महीने लाखों रुपये कमाती हैं और भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर मानी जाती हैं.

2017 में उन्हें सोशल मीडिया समिट एंड अवॉर्ड्स में टॉप यूट्यूब कुकिंग कंटेंट क्रिएटर का खिताब दिया गया. यह उनकी मेहनत और योगदान का प्रमाण है.

निशा का मानना है कि यूट्यूब पर सफलता के लिए नियमितता और दर्शकों से जुड़ाव बहुत जरूरी है.

उनका मिशन “हर घर में स्वाद और आनंद लाना” है, जो उनके काम को प्रेरित करता है.

निशा मधुलिका का मानना है उनका यह सफर उन महिलाओं के लिए प्रेरणा है, जो अपने पैशन को फॉलो करके डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पहचान बनाना चाहती हैं.