नथिंग ने भारत में अपना लेटेस्ट ट्रू वायरलेस ईयरबड, Nothing Ear (Open) लॉन्च कर दिया है. नथिंग ईयर ओपन की कीमत 17,999 रुपये है. इसे एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे का प्लेबैक टाइम है. नथिंग ईयर ओपन 14.2 में डायनामिक ड्राइवर लेंस हैं और इसे धूल और छींटे बचाने के लिए के लिए IP54 रेटिंग है. नथिंग ईयर ओपन सिंगल वाइट वेरिएंट में उपलब्ध होगा. यह बर्ड्स ट्रांसपेरेंट लुक के साथ आते है, जो नथिंग इडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गई है. खास बात यह है इसमें chatgpt फीचर भी मिलता है. इसमें कॉल के दौरान साफ वॉयस क़्वालिटी के लिए नॉइज कैंसिलेशन clear voice technology के साथ 3 माइक भी दिए गए हैं. इसके कई टच कंट्रोल है जिसमें play /pause skip forward, skip back, answer hang up calls, reject calls जैसे फीचर्स मौजूद हैं. नथिंग के इस ईयर बर्ड्स में 64 mAh की बैटरी दी गई है और इसके केस में आपको 635 mAh चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. बर्ड्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.