Top 7 Phones जिन्होंने लोगो को Android का दिवाना बना दिया

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

स्मार्टफोन किसको नहीं पसंद और आपने भी कई तरह के स्मार्टफोन इस्तेमाल किए होंगे समय के साथ इन फोन्स में बहुत कुछ बदला है एंड्रॉयड का ध्यान फ्लैगशिप फोन्स की तरफ ज्यादा हो गया है लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था.

Image Source: X

आज हम आपको 7 ऐसे एंड्रॉयड फोन बताएंगे जिन्होंने समार्टफोन्स की मार्केट को ही बदल दिया और यूजर्स ने इन फोन्स को बहुत ज्यादा पसंद किया.

1. Samsung Galaxy Note 9: सैमसंग ने हाल ही में लॉन्च हुए फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में से ब्लूटूथ S पैन को हटा दिया है लेकिन इस डिवाइस में इस तरह के सारे फीचर मौजूद थे. यह फोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ आने वाला पहला फोन था. इन फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मौजूद था.

Image Source: X

2. Google Pixel 2 XL: स्टॉक एंड्रॉयड के साथ आने वाले इस फोन के कैमरा ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री को ही बदल के रख दिया था और उसके बाद से आज तक पिक्सल के कैमरा का कंपैरिजन एप्पल और सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसिस के साथ किया जाता है.

Image Source: X

3. HTC Evo 4g: 2010 से पहले लॉन्च हुआ यह फोन कमाल का था. फोन में सबसे खूबसूरत चीज इसका हार्डवेयर था. सॉफ्ट टच प्लास्टिक और मेटल किक स्टैंड जो की वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता था किसी को भी इसका दीवाना बना सकते थे.

Image Source: X

4. Blackberry Passport: यह फोन ब्लैकबेरी के OS ब्लैकबेरी 10 पर रन करता था इन फोन में एंड्रॉयड 4.3  मौजूद था. इस डिवाइस में वैसे तो सभी तरह के ऐप्स नहीं चलते थे और ना ही इसमें प्लेस्टोर का एक्सेस था लेकिन जो भी एंड्रॉयड ऐप्स चलते थे उनके एक्सपीरियंस में जान इसका कीबोर्ड डाल देता था.

Image Source: X

5. Motorola Razr+: यह फोन इस लिस्ट का सबसे रीसेंट फोन है इस फोन में मौजूद 4 इंच की आउटर डिस्प्ले जो कि यूजेबल है इसे बाकी डिवाइस से अलग बनाती हैं.

Image Source: X

6. Samsung Galaxy S7: सैमसंग के इस डिवाइस ने पूरे S लाइनअप को ही चेंज कर दिया था क्योंकि गैलेक्सी S5 और S6 मार्केट में गुम से हो गए थे लेकिन इस फोन ने डिजाइन से लेकर डिस्प्ले तक सब में सुधार किया और लोगों ने इसे जमकर खरीदा.

Image Source: X

7. Sony Xperia 1: सोनी के इस फोन के साथ 4k रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले आता था जो कि 21:9 आस्पेक्ट रेशो में वीडियो प्ले होने पर कमाल का लगता था. फोन का ड्रॉबैक इसकी 3,300 mAh की बैटरी थी जो एक दिन भी नहीं चलती थी.

Image Source: X