Youtube काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसे लोग मनोरंजन से लेकर स्टडी तक के लिए काफी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यूट्यूब कितने फॉलोअर्स पर सिल्वर, गोल्डन और डायमंड प्ले बटन देता है. आइए जानते हैं. दरअसल, यूट्यूब पर सर्टिफाइड प्ले बटन तभी मिलते हैं जब आपके चैनल पर एक खास संख्या में सब्सक्राइबर हो जाते हैं. जब किसी यूट्यूब क्रिएटर के चैनल पर 1,00,000 सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो उसे यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन भेजता है. इसके बाद यूट्यूब चैनल पर यदि 1 मिलियन (10 लाख) सब्सक्राइबर हो जाते हैं तो यूट्यूब उसे गोल्डन प्ले बटन भेजता है. वहीं जब यूट्यूब चैनल पर 10 मिलियन (1 करोड़) सब्सक्राइबर होते हैं तब यूट्यूब डायमंड प्ले बटन क्रिएटर को सेंड करता है. यह काफी कम लोगों को मिलता है. इसके अलावा, एक विशेष कस्टम डायमंड प्ले बटन भी होता है जिसे यूट्यूब 50 मिलियन (5 करोड़) सब्सक्राइबर पार करने वाले चैनलों को देता है. यूट्यूब पर रेड डायमंड प्ले बटन भी दिया जाता है. यह तक मिलता है जब यूट्यूब अकाउंट पर 100 मिलियन (10 करोड़) सब्सक्राइबर पार हो जाते हैं. इसी तरह यूट्यूब पर वीडियोज बनाने वाले क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म के जरिए लाखों में कमाई करते हैं.