OnePlus जल्द ही मार्केट में अपना एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐसे में वनप्लस 13 की चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं. जानकारी के अनुसार, इस फोन को पहले चाइना में लॉन्च किया जाएगा. पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड फीचर्स के साथ आएगा. वहीं ये फोन इस बार 6000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है. OnePlus 13 का डिजाइन भी आकर्षक होने वाला है. इसमें पंच-होल डिजाइन के साथ एक बड़ा 6.8 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिल जाएगा. फोन एक सिरेमिक बॉडी के साथ आ सकता है, जो इसे एक प्रीमियम टच देगा. ये नया स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा. इसमें 50MP का मेन कैमरा और दो और सेंसर होंगे. इस फोन में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. वहीं ये फोन क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 Gen 4 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा. इतना ही नहीं OnePlus 13 में 24GB तक रैम दी जा सकती है. ये फोन 256 और 512GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इस फोन की कीमत OnePlus 12 से ज्यादा रहने वाली है. जानकारी के अनुसार, इसी महीने इस फोन को बाजार में लॉन्च किया जा सकता है.