स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि OnePlus 13 को कंपनी जल्द ही बाजार में उतार सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus इस साल के अंत तक देश में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को उतार सकती है. इसमें OnePlus 13, OnePlus Ace 5 और OnePlus Ace 5 Pro शामिल हैं. पॉपुलर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, चीन में कंपनी OnePlus 13 को अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरूआत में लॉन्च करने की तैयारी में है. जानकारी के मुताबिक, OnePlus 13 में एक 6.8 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जाएगा जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. ये स्मार्टफोन कलर ओएस 15 पर बेस्ड एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. इसके अलावा स्मार्टफोन में 6000 mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 50W के वायरलेस और 100W के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. OnePlus 13 में 24GB तक रैम के साथ 1TB तक स्टोरेज मिलने की संभावना है. इसके अलावा इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है.