OnePlus के स्मार्टफोन्स को बाजार में खूब पसंद किया जाता है. इसी साल जुलाई में कंपनी ने OnePlus Nord 4 को लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल, ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकॉर्ट पर OnePlus Nord 4 को सस्ती कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है. इसमें आपको एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ एल्यूमिनियम बैक पैनल मिलता है. अमेजन पर OnePlus Nord 4 के 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 32,998 रुपये है. इस फोन पर यहां पर कई बैंक कॉर्ड्स पर 10% तक की छूट दे रही है. बैंक ऑफर में आप इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को 2000 रुपये छूट के साथ खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि अमेजन OnePlus Nord 4 पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. आप अपने पुराने स्मार्टफोन को 17,500 रुपये की कीमत तक एक्सचेंज कर सकते हैं. आप OnePlus Nord 4 को फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर यह फोन 32,999 रुपये पर लिस्टेड है. कंपनी ग्राहकों को इसमें फ्लैट 1% की छूट दे रही है. इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 32,627 रुपये में खरीद सकते हैं. आप अगर Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल जाएगा. OnePlus Nord 4 में आपको एल्यूमिनियम फ्रेम और एल्यूमिनियम बैक पैनल के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले मिलती है.