Elon Musk और Sam Altman की दोस्ती में क्यों आ गई दरार?



एलन मस्क एक बार फिर ChatGPT के OpenAI को लेकर चर्चाओं में है



मस्क ओपनएआई से तब जुड़े थे, जब इसकी नींव रखी गई थी हालांकि बाद में वो इससे अलग हो गए



एलन मस्क ने OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन पर केस कर दिया है



मस्क ने सैम पर कंपनी के कॉन्ट्रैक्टस को तोड़ने और अलग बिजनेस का आरोप लगाया है



सेम ऑल्टमैन ने अपने और मस्क के बीच की ट्विटर पर हुई बातचीत को शेयर किया था



ये वो बातचीत थी, जिसमें सैम ने साल 2019 में टेस्ला और मस्क का सपोर्ट किया था



सैम के मुताबिक, उन्होंने ये सपोर्ट मस्क को तब किया था, जब लोग उनका विरोध कर रहे थे



OpenAI फाउंडर्स की टीम में पहले Elon Musk भी थे, जो कि साल 2018 में अलग हो गए



इसके बाद अब एलन मस्क OpenAI कंपनी के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं