Open AI के 'सोरा' से कितना अलग है अलीबाबा का EMO मॉडल?



OpenAI के सोरा के बाद अलीबाबा ने एक नया एआई मॉडल तैयार किया है



अलीबाबा के इंस्टीट्यूट फॉर इंटेलिजेंट कंप्यूटिंग रिसर्च ने हाल ही में इस मॉडल को पेश किया



चाइनीज कंपनी अलीबाबा का ये ईएमओ मॉडल ऑडियो संचालित पोर्ट्रेट वीडियो बनाने में एक्सपर्ट है



इसे इमोट पोर्ट्रेट अलाइव के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जिसकी लंबाई 1 मिनट 30 सेकंड है



इस ईएमओ मॉडल में पोर्ट्रेट गा भी सकते हैं, बोल भी सकते हैं और इधर से उधर मूव भी कर सकते हैं



ईएमओ फोटो में मौजूद शख्स के फेशियल एक्सप्रेशन्स को बदल सकता है



सोरा मॉडल की बात करें तो यह टेक्स्ट के अनुसार पूरी वीडियो तैयार कर देता है



सोरा मॉडल का एक्सेस अभी सबके लिए नहीं है, बल्कि कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए है



OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने X पर इसकी जानकारी दी थी