अब इन स्मार्टफोन्स में भी मिलेंगे जेमिनी AI फीचर्स



वनप्लस और ओप्पो ने जेमिनी एआई को लेकर गूगल के साथ पार्टनरशिप की है



ऐसा इसलिए है ताकि ये गूगल के जेमिनी को अपने फोन में शामिल कर सके



इसके तहत ओप्पो और वनप्लस में जेमिनी अल्ट्रा 1.0 को शामिल किया जाएगा



ये कई खास एआई फीचर्स के साथ आने वाला है, जिसमें कई चीजें शामिल हैं



इन फीचर्स में न्यूज़, ऑडियो समरी, एआई टूलबॉक्स समेत कई चीजें शामिल हैं



कंपनियों के फ्लैगशिप फोन में ये एआई फीचर्स शामिल किए जाने वाले हैं



वनप्लस 12 सीरीज के साथ ही वनप्लस 11 सीरीज में भी जेमिनी फीचर्स दिए जा सकते हैं



ओप्पो अपनी फाइंड एक्स सीरीज और रेनो सीरीज में भी ये फीचर्स शामिल कर सकती है



गूगल क्लाउड नेक्स्ट 2024 इवेंट में इस साझेदारी की पुष्टि की गई है