भारत में जिस तरह VI, Airtel और Jio फेमस है वैसे ही जानें पाकिस्तान में कौन सा सिम है फेमस पाकिस्तान में Jazz, टेलीनॉर, Zong, Ufone और एस कॉम (SCOM) कंपनी के सिम कार्ड लोग यूज करते हैं. सबसे ज्यादा Pakistan में Jazz कंपनी का सिम कार्ड लोग यूज करते हैं. कंपनी का यूजर बेस 7.3 करोड़ का है. Zong का यूजर बेस 4.5 करोड़ और Ufone का 2.3 करोड़ है. पाकिस्तान की पापुलेशन 2021 के मुताबिक, लगभग 21 करोड़ है जिसमें से 1.68 करोड़ लोग एस्कॉम की सिम यूज करते हैं. पाक में पाकिस्तान मोबाइल कम्युनिकेशन लिमिटेड (PMCL) यानी Jazz का दबदबा है. इसी तरह भारत में जियो का यूजर बेस काफी स्ट्रांग है. रिलायंस जियो के पास अगस्त 2024 तक 4.81 करोड़ (482 मिलियन) ग्राहक हैं वोडाफोन आइडिया कस्टमर्स को अपनी ओर खींच रहा है भारतीय एयरटेल 5जी सर्विस के साथ लगातार यूजर्स जुटा रहा है.