क्या है Parcel Scam, जिसकी शिकार हुई महिला डॉक्टर



मुबंई की एक डॉक्टर के साथ 7 लाख 33 हजार रुपये के साइबर फ्रॉड की खबर सामने आई है



महिला के पास एक अनजान कॉल आया, जिसमें शख्स ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताया



कॉलर ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक पार्सल की पहचान की है, जिसमें कई चीजें शामिल हैं



महिला मना करती रही कि ये पार्सल उसका नहीं है, बाद में विक्टिम के पास फेक पुलिस बनकर कॉल आती है



कॉल के दौरान महिला डॉक्टर को बताया गया कि उनके नाम से कई फेक बैंक अकाउंट हैं



महिला डॉक्टर को धमकाया और डराया गया और उस पर फेक सिग्नेचर के आरोप भी लगाए गए



फेक पुलिस ने महिला से 6 लाख 80 हजार रुपये की मांग की और 1 घंटे के अंदर वापस करने की बात कही



इस तरह महिला से कुल 7 लाख 33 हजार रुपये मांगे गए और महिला पैसे वापस करने का इंतजार करती रही



जब पैसे वापस नहीं किए गए तो महिला को समझ आया कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है