इन दो तरीकों से चुटकियों में बंद करें पेटीएम फास्टैग



RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अपने ऑपरेशन्स बंद करने के लिए कहा है



पहले इसे बंद करने की लास्ट डेट 29 फरवरी थी, जिसकी समय सीमा 15 मार्च कर दी गई है



आप पेटीएम फास्टैग को बंद कराने के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं



पहला तरीका ये है कि आप 1800-120-4210 पर डायल कर अपना मोबाइल नंबर और टैग आईडी प्रदान करें



इसके बाद एक पेटीएम ग्राहक सहायता एजेंट आपके FASTag को बंद करने की पुष्टि करेगा



दूसरा तरीका ये है कि आप पेटीएम एप की सहायता से फास्टैग को बंद कर सकते हैं



सबसे पहले Paytm ऐप खोलें और टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें



हेल्प एंड सपोर्ट पर टैप करने के बाद Banking Services & Payments सेक्शन पर जाएं



यहां FASTag पर टैप करने के बाद आपको Chat With Us पर जाकर बात करनी होगी