कैसे डिलीट करें अपना Paytm Wallet अकाउंट?



पेटीएम पेमेंट बैंक पर कार्रवाई के बाद लोग पेटीएम को लेकर कन्फ्यूज्ड हो गए हैं



अगर आपको Paytm Wallet अकाउंट डिलीट करना हैं तो कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे



इसके लिए आपको सबसे पहले पेटीएम अकाउंट पर जाकर लॉगिन करना होगा



लॉगिन करने के बाद आपको हैमबर्गर मेन्यू पर जाना है, जो कि टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद है



हैमबर्गर मेन्यू पर आपको 24x7 हेल्प का ऑप्शन मिलेगा, जहां आपको प्रोफाइल सेटिंग पर क्लिक करना होगा



प्रोफाइल सेटिंग पर जाकर आपको More Products और Services पर क्लिक करना है



इसके बाद आपको I need to close/delete my account पर जाना होगा



यहां जाकर आपको पेटीएम अकाउंट बंद करने की एक वजह बतानी होगी



इसके बाद मैसेज में आपके पास एक लिंक आएगा, जहां आप अपना अकाउंट क्लोज कर सकते हैं