देशभर में आज (19 अगस्त) रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है इस खास मौके पर लोग अपनी बहन को गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं समय के अभाव की वजह से अगर आपने भी अब तक गिफ्ट नहीं खरीदा है तो हम आपको बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं दरअसल, कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जिससे आप मिनटों में गिफ्ट और अन्य सामान मंगवा सकते हैं Zepto एक ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप है जो 10 मिनट में ज़रूरी सामान डिलीवर करता है रक्षाबंधन पर आप यहां से मिनटों में गिफ्ट मंगवा सकते हैं स्विगी इंस्टामार्ट से किराना और अन्य आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी मिनटों में हो जाती है स्विगी इंस्टामार्ट स्विगी ऐप के होम पेज पर उपलब्ध है और कोई भी ऐप से ऑर्डर कर सकता है ब्लिंकिट 10 मिनट में किराने का सामान और अन्य आवश्यक सामान डिलीवर करता है यहां से भी आप मिनटों में रक्षाबंधन के गिफ्ट आर्डर कर सकते हैं और मिनटों में घर पर डिलीवर करवा सकते हैं.