रणवीर अल्लाहबादिया ने 22 साल की उम्र में यूट्यूब पर अपना करियर शुरू किया.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Twitter

इनके कुल 7 यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें BeerBiceps सबसे पॉपुलर है. चैनल्स पर 12 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.

Image Source: Twitter

रणवीर की यूट्यूब से मासिक आय लगभग 35 लाख रुपये है.

Image Source: Twitter

2024 तक उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ रुपये आंकी गई है.

Image Source: Twitter

रणवीर यूट्यूब के अलावा ब्रांड प्रमोशन और एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करते हैं.

Image Source: Twitter

वे Monk Entertainment के को-फाउंडर हैं. उन्होंने BeerBiceps SkillHouse, Raj, और Level Mind Body Sleep Journal जैसे प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए हैं.

Image Source: Twitter

रणवीर टैलेंट मैनेजमेंट और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी से भी कमाई करते हैं.

Image Source: Twitter

एक फैन ने रणवीर के नाम का टैटू और मेंहदी बनवाई, जो हाल ही में चर्चा का विषय रहा.

Image Source: Twitter

रणवीर के पास केवल एक कार, स्कोडा कोडियाक है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये है.

Image Source: Twitter

इस कार में 1984cc का इंजन, 5-स्टार एनकैप रेटिंग और 13.32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Image Source: Twitter