गर्मियों में फ्रिज को किस नंबर पर करना चाहिए सेट?



वैसे तो हर मौसम में फ्रिज का यूज होता है, लेकिन गर्मियों ये ज्यादा बढ़ जाता है



कभी-कभार ऐसा होता है कि फ्रिज में रखने के बावजूद सामान खराब हो जाता है



ऐसा इसलिए होता है कि आपका फ्रिज सही टेम्परेचर मोड पर नहीं होता है



गर्मियों में आप मीडियम टेम्परेटर मोड रख सकते हैं, जो 4 या फिर 5 होता है



ऐसे में आप मौसम के हिसाब से इसे समर मोड में एक्टिव कर सकते हैं



समर मोड सबसे फास्ट होता है और जल्दी कूलिंग भी होती है



इस मोड को ऑल टाइम चलाने से कम बिजली भी खर्च होती है



आजकल मार्केट में कई ऐसे फ्रिज मौजूद हैं जो कम बिजली खपत करते हैं



आजकल मार्केट में कई ऐसे फ्रिज मौजूद हैं जो कम बिजली खपत करते हैं