Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बाजार में काफी डिमांड रहती है. Samsung Galaxy S24 5G की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. दरअसल, ई-कॉमर्स साइट Amazon पर इस फोन पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. Samsung Galaxy S24 5G के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को यहां पर महज 58,490 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसके अलावा वनकार्ड क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 1500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है जिसके बाद फोन की कीमत घटकर 56,990 रुपये हो जाएगी. Samsung Galaxy S24 5G में कंपनी ने 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करती है. Samsung Galaxy S24 5G में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा प्रदान कराया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. स्मार्टफोन में पावर के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 25W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा Samsung Galaxy S24 5G में Octa Core Exynos 2400 प्रोसेसर दिया हुआ है. ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.