कब लॉन्च होगी सैमसंग गैलेक्सी रिंग? लीक डिटेल्स आई सामने



MWC में पेश करने के बाद सैमसंग अपनी गैलेक्सी रिंग जुलाई में लॉन्च कर सकती है



इसको लेकर एक लीक जानकारी सामने आई है, जिसमें रिंग की लॉन्चिंग की बात कही गई है



कंपनी सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 के साथ ही इसे लॉन्च कर सकती है



इसकी लॉन्चिंग के बाद लोगों को अगस्त महीने तक इसे खरीदने के लिए इंतजार करना होगा



Elec Report के मुताबिक, सैमसंग शुरुआत में इसकी 4 लाख यूनिट बनाने की तैयारी कर रही है



रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मार्केट रिस्पांस के बाद इस प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकता है



जुलाई में लॉन्च होने की संभावना के बीच यह प्रोडक्शन मई में शुरू होने की संभावना है



मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश की गई यह स्मार्ट रिंग दिल से लेकर नींद तक हर चीज का खयाल रखेगी



यह सैमसंग की पहली स्मार्ट रिंग है, जिसे 24/7 पहना जा सकता है