Seema Haider सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती हैं. पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर अभी नोएडा में सचिन मीणा के साथ रह रहीं हैं. वह अब Youtuber बन चुकी हैं. सचिन और सीमा की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है. जानकारी के अनुसार, youtube से इनकी अच्छी खासी कमाई भी हो रही है जिससे सचिन ने नोएडा में अपना घर भी ले लिया है. ये दोनों अपनी लाइफ पर और कुछ इंट्रेस्टिंग कंटेंट वीडियो के जरिए youtube पर डालते हैं. इनके चैनल पर काफी फॉलोवर्स भी हैं जो इनके videos को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें सीमा हैदर iPhone से youtube पर videos post करती हैं. जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर की youtube से पहली कमाई करीब 45 हज़ार रुपये की थी. ये दोनों youtube पर नियमित videos डालते रहते हैं जो इनके आय का स्त्रोत बन चुका है.