सोते समय WiFi चालू रखना चाहिए या बंद? जानें कितनी होती है बिजली की बचत
Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay
अगर आप WiFi को रात में बंद कर देते हैं तो हर महीने 3 से 10 यूनिट बिजली बच सकती है, जो सालभर में ₹100-₹500 तक की बचत कर सकती है.
Image Source: Pixabay
आमतौर पर WiFi राउटर 5 से 15 वॉट प्रति घंटे बिजली खपत करता है. अगर इसे रातभर (8 घंटे) बंद रखा जाए, तो 40 से 120 वॉट तक बिजली बच सकती है.
Image Source: Pixabay
अगर रोजाना WiFi रात में बंद किया जाए, तो सालभर में लगभग 0.5 से 3 किलोवाट बिजली बचाई जा सकती है जिससे बिजली का बिल कम होगा.
Image Source: Pixabay
लगातार 24x7 चालू रहने से राउटर पर दबाव बढ़ता है. रात में इसे बंद करने से डिवाइस की लाइफ 1-2 साल तक बढ़ सकती है.
Image Source: Pixabay
कुछ शोध बताते हैं कि WiFi से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) तरंगों के कारण नींद में दिक्कत आ सकती है. इसलिए रात में इसे बंद करना फायदेमंद हो सकता है.
Image Source: Pixabay
रात में WiFi बंद करने से आपके इंटरनेट नेटवर्क पर हैकिंग या साइबर अटैक का खतरा कम हो जाता है.
Image Source: Pixabay
रातभर WiFi ऑन रहने से बैकग्राउंड में चलने वाले डिवाइस इंटरनेट डेटा खर्च करते रहते हैं जिससे आपके डेटा पैक की जल्दी खपत हो सकती है.
Image Source: Pixabay
अगर लाखों लोग रात में WiFi बंद करें तो सामूहिक रूप से बिजली की खपत और कार्बन फुटप्रिंट कम किया जा सकता है.
Image Source: Pixabay
कुछ राउटर और स्मार्ट होम डिवाइस में ऑटो-ऑफ फीचर होता है जिससे आप सेट कर सकते हैं कि WiFi रात में खुद बंद हो जाए और सुबह चालू हो जाए.