पतले फोन खरीदना चाहिए या नहीं? जानिए

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

थिन फोन यानी पतले फोन हमेशा से ट्रेंड में रहे हैं और अब सैमसंग ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए Galaxy S25 Edge को कुछ समय पहले अनाउंस कर दिया हैं. इसी के साथ एप्पल की तरफ से भी थिन फोन से जुड़े रूमर्स सामने आ रहे हैं.

Image Source: X

आज हम आपको बताएंगे की सैमसंग और एप्पल का मार्केट में थिन फोन लाने का आइडिया कैसे एक गलत फैसला साबित हो सकता है.

Image Source: X

1. थिन फोन के पतले होने की वजह से इनमें बैटरी कैपेसिटी हमेशा कम होती है. इन फोन में कम जगह के अंदर सभी पार्ट्स को फिट करना होता है यही कारण है कि इन फोन्स में छोटी बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: X

2. इस तरह के डिवाइस में कम जगह होती है जिसके कारण इंटरनल कंपोनेंट्स को फिट करने के लिए बहुत कम जगह मिलती है. यह दिक्कत बाद में यूजर को फेस करनी पड़ती है क्योंकि पार्ट्स की जगह कम होने की वजह से न तो स्पीकर की साउंड लाउड होती है और न ही अच्छे हैप्टिक होते हैं

Image Source: X

3. थिन फोन्स में अक्सर लोगो को हीट मैनेजमेंट की प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है. फोन पतला होने की वजह से पार्ट्स कम स्पेस में लगे होते हैं जिसकी वजह से फोन हीट को मैनेज नहीं कर पाता. इसके सबसे बड़े उदाहरण गूगल के पुराने पिक्सल डिवाइस हैं.

Image Source: X

4. फोन के खराब एर्गोनोमिक्स इन डिवाइस को यूज करने में और ज्यादा परेशानी का कारण बनते हैं. फोन इतने पतले होते हैं कि कई बार सिर्फ लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करने से आपके हाथों में लाइन भी पड़ सकती है. आप जितनी बार स्क्रीन को टच करेंगे आपको वह टच हाथों तक फील होगा. सिर्फ टच ही नहीं हीट होने के बाद इन्हें चला पाना बहुत मुश्किल हो जाता है.

Image Source: X

5. अगर हम ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो यह फोन इन फोन्स में ड्यूरेबिलिटी की परेशानी हमेशा से रही हैं. फोन पतले होने की वजह से ड्यूरेबिलिटी में पीछे रह जाते हैं और अगर आपका फोन हल्का सा भी गिरता है या बैक पॉकेट में रख कर आप गलती से उसपर बैठ जाते हैं तो ज्यादातर केस में या तो आपका डिवाइस बैंड हो जाएगा या फिर इसकी डिस्प्ले में दिक्कत आ जाएगी.

Image Source: X

6. ड्यूरेबल न होने की वजह से ज्यादातर लोग इन डिवाइस पर केस चड़ा लेते है जिसके बाद यह थिन तो नहीं रहते. सोचने वाली बात ये है कि फिर इनको खरीदने का क्या फायदा.

Image Source: X

7. एक बार अगर आपके डिवाइस में किसी तरह की दिक्कत आती है तो आपको बता दें की इन डिवाइस को रिपेयर कर पाना बहुत ही मुश्किल टास्क होता है.

Image Source: X