पाकिस्तान में स्लो इंटरनेट इन दिनों परेशानी का सबब बना हुआ है. यहां के लोग ठीक तरीके से इंटरनेट का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. पाकिस्तान के लोगों को इस समय खाना ऑर्डर करने में दिक़्क़त आ रही है. दीवा मैगज़ीन पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय पाक में स्लो इंटरनेट की वजह से लोग ऑनलाइन खाना ऑर्डर नहीं कर पा रहे हैं. लोग फूड ऐप तक नहीं खोल पा रहे हैं, जिससे वे खाना ऑर्डर कर सकें. बता दें, पाकिस्तान जल्दी ही देशभर में 5G सर्विस बहाल करने की तैयारी में है. लोगों को ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाले राइडर्स को भी समय से ऑर्डर डिलीवरी करने में दिक्कत आ रही है. पाकिस्तान में बीते कुछ समय से स्लो इंटरनेट ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. हाल ही में लोग व्हाट्सएप और फेसबुक तक को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.