कुशा कपिला ने 2017 में जोरावर अहलूवालिया से शादी की थी. 6 साल बाद, 2023 में, उन्होंने तलाक की घोषणा की, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Kusha Kapila/Instagram

कुशा कपिला सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3.2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और उनके फनी वीडियोज़ को काफी पसंद किया जाता है.

Image Source: Kusha Kapila/Instagram

दिल्ली में जन्मीं कुशा ने अपने करियर की शुरुआत फैशन रिपोर्टर और कंटेंट राइटर के रूप में की थी. उन्होंने idivia ब्रांड के लिए वीडियो बनाकर पहचान बनाई.

Image Source: Kusha Kapila/Instagram

idivia के साथ काम करते हुए उनका 'बिल्ली मासी' किरदार वायरल हो गया, जिससे उन्हें बड़ी पहचान मिली.

Image Source: Kusha Kapila/Instagram

2019 में कुशा ने idivia छोड़ा और फुल-टाइम वीडियो क्रिएशन शुरू किया. उनकी कॉमिक टाइमिंग और क्रिएटिविटी ने उन्हें डिजिटल इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना दिया.

Image Source: Kusha Kapila/Instagram

कुशा ने 'मसाबा मसाबा एस2', 'केस तो बनता है', और 'घोस्ट स्टोरीज' जैसी वेब सीरीज और फिल्मों में काम किया. उन्होंने 2023 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर डेब्यू किया.

Image Source: Kusha Kapila/Instagram

कुशा न केवल एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं बल्कि टीवी शोज़ और अपने खुद के कॉमेडी शो भी होस्ट कर चुकी हैं.

Image Source: Kusha Kapila/Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुशा की अनुमानित संपत्ति 20 करोड़ रुपये है. वह ब्रांड एंडोर्समेंट, यूट्यूब और बड़े शोज़ से मोटी कमाई करती हैं.

Image Source: Kusha Kapila/Instagram

कुशा ने कंटेंट मेकिंग में नई सोच और ट्रेंड्स को अपनाते हुए बड़ी पहचान बनाई. वह आज भारत की हाईएस्ट पेड सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं.

Image Source: Kusha Kapila/Instagram

कुशा का साउथ दिल्ली की आंटियों और लड़कियों का अभिनय उनके फैंस को बहुत पसंद आता है.

Image Source: Kusha Kapila/Instagram