एक दिन में 1 मिलियन फॉलोअर्स पूरे करने वाली हर्शा रिछारिया कि कमाई का असली सच क्या है?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: harsha richhariya instagram handle

एक दिन में हो गए 1 मिलियन फॉलोवर्स दो साल पहले बनी साध्वी हर्शा रिछारिया क्या करती थी पैसा कमाने के लिए.

Image Source: harsha richhariya instagram handle

दुनिया के सबसे बड़े मेले महाकुंभ 2025 का भव्य आगाज प्रयागराज में हो चुका है और आगाज होते ही तरह-तरह की तस्वीरे आना शुरू हो गई है.ऐसे में खुद को साध्वी बताती एक महिला लगातार पॉइंट ऑफ अट्रेक्शन बनी हुई है और महिला का नाम है हर्शा रिछारिया.

Image Source: harsha richhariya instagram handle

हर्शा को महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी बताया जा रहा है और आपको बता दें की हर्शा रिछारिया ने अपने इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक दिन में ही 1 मिलियन फॉलोवर पूरे कर लिए है.

Image Source: harsha richhariya instagram handle

अपने आप को साध्वी बताती हर्शा रिछारिया रियल लाइफ में एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर है और वह लगातार अपने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती है.

Image Source: harsha richhariya instagram handle

साध्वी बनने से पहले हर्शा कम फेमस नहीं थी क्योंकि उनके इंस्टा अकाउंट से यह साफ पता चलता है कि पहले हर्शा क्या करती थी और उनकी कमाई का साधन क्या था.

Image Source: harsha richhariya instagram handle

हर्शा कि प्रोफाइल से यह साफ पता चलता है कि वह एक एंकर थी और बहुत बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ उनकी स्टेज प्रजेंस देखी गई है.

Image Source: harsha richhariya instagram handle

सिंगर सोनू निगम से लेकर यूथ के फेवरेट परमीश वर्मा तक सबके लिए हर्शा को एंकरिग करते देखा गया है.

Image Source: harsha richhariya instagram handle

सिर्फ एंकरिंग ही नहीं हर्शा को कई डिवोशनल म्यूजिक वीडियों में भी देखा गया है जिनके लिए वह एक अच्छा अमाउंट भी चार्ज करती हैं.

Image Source: harsha richhariya instagram handle

हर्शा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोवर है और जिस तरह से वह अपने अकाउंट पर लगातार एक्टिव है इससे साफ पता चलता है कि उनकी इंस्टाग्राम से भी अच्छी अर्निंग होती है.

Image Source: harsha richhariya instagram handle