'एक्स पर 10 लाख नौकरियां लाइव', एलन मस्क ने किया रिपोस्ट



एलन मस्क एक्स को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं



एक्स कंपनी ने हाल ही में बताया कि एक्स लोगों को नौकरी दिलाने में मदद कर रहा है



अपनी एक पोस्ट में एक्स ने कहा कि अभी भी इस प्लेटफॉर्म पर 10 लाख नौकरियां लाइव हैं



एक्स की इस पोस्ट के बाद एलन मस्क ने इसे रिपोस्ट किया, जिस पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं



एलन मस्क एक्स को एवरिथिंग एप बनाना चाहते हैं, जिसमें सभी सुविधाएं शामिल हो



जीमेल को टक्कर देने के लिए एक्स ने एक नए प्लेटफॉर्म का भी एलान किया है



एक्स अपनी ईमेल सर्विस एक्समेल को लॉन्च करने वाला है, जो कि गूगल के जीमेल की तरह होगा



एक्स के एक कर्मचारी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इसको लेकर सवाल पूछा



इसके जवाब में एलन मस्क ने कहा कि जल्द ही Xmail लॉन्च किया जाएगा