पृथ्वी के लिए कैसे खतरनाक है स्पेस का कबाड़?



पृथ्वी की निचली कक्षा या लो-अर्थ ऑर्बिट धरती से 400 किलोमीटर ऊपर है



लो अर्थ ऑर्बिट में ऐसे हजारों सैटेलाइट्स मौजूद हैं, जो कबाड़ बन गए हैं



भविष्य में एक न एक दिन ऐसा हो सकता है कि ये जंक धरती पर गिरने लगे या गिराया जाए



कबाड़ के निपटान की जिम्मेदारी उसी देश पर होती है, जो वहां मिशन भेजता है



अब चीन देश पर लगातार नियमों को तोड़ने के आरोप लगाए जा रहे हैं



एक इंटरव्यू के दौरान अंतरिक्ष कबाड़ के एक्सपर्ट जॉन एल. क्रैसिडिस ने चिंता व्यक्त की



एक्सपर्ट जॉन एल. क्रैसिडिस ने कहा कि ये मलबा समस्या पैदा कर सकता है



क्रैसिडिस ने ये भी आरोप लगाया कि चीन नियमों का पालन नहीं कर रहा है



जॉन ने आगे कहा कि चीन ने अपने लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट फेज को भी कंट्रोल नहीं किया