स्पेस में करना चाहते हैं डिनर? कितना आएगा खर्च स्पेस लवर्स जल्द ही अंतरिक्ष में खाने का लुत्फ उठा सकते हैं इसके लिए आपको छोटी-मोटी नहीं बल्कि एक बड़ी कीमत देनी होगी स्पेस में डिनर के लिए आपको पूरे 5 लाख डॉलर खर्च करने होंगे एक लग्जरी स्पेस ट्रेवल कंपनी ने छह घंटे की हाई टेक स्पेस बैलून यात्रा का प्लान बनाया है इसमें एक मिशेलिन रेस्तरां से डेनिश शेफ को काम पर रखा गया है जानकारी के मुताबिक, अगले साल से ये सर्विस शुरू होने वाली है मेहमानों को समुद्र तल से 100,000 फीट (30 किलोमीटर) ऊपर ले जाया जाएगा यहां से मेहमान पृथ्वी की वक्रता पर सूर्योदय देखते हुए डिनर कर सकेंगे जो भी लोग स्पेस में डिनर के लिए जाएंगे वो अपनी फैमिली से ऑनलाइन बात भी कर सकेंगे