नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को स्पेस में फंसे दो महीने से ज्यादा हो गए हैं अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्या आने के वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर वापस नहीं आ रहे हैं हाल ही में नासा ने बताया है कि सुनीता विलियम्स और विल्मोर कब और किस तरह अपने परिवार से बात कर पाते हैं दरअसल, इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को पृथ्वी के समान क्राफ्ट में सुविधा मिलती है मिशन के अतिरिक्त कुछ खाली समय में वे अपने परिवार से ईमेल, कॉल और यहां तक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर पाते हैं दोनों यात्रियों को फरवरी 2025 में क्रू ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी पर वापस लाया जा सकता है नासा के वैज्ञानिक बोइंग के इंजीनियरों के साथ मिलकर अंतरिक्ष यान की तकनीकी खामियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं हालांकि, स्पेस एजेंसी ने अब तक ये नहीं बताया है कि दोनों यात्री कब तक सुरक्षित वापस आ जाएंगे. बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर कुछ ही समय के लिए स्पेस पर गए थे दोनों इस समय ठीक हैं और नासा उनसे लगातार संपर्क बनाए हुए है.