टेक्नो ने कंफर्म कर दिया है कि वह भारत में 24 सितंबर को TECNO POP 9 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. फ़ोन की माइक्रोसाइट भी Amazon पर लाइव हो गयी है, जिसमे फ़ोन के कुछ खास फीचर्स को हाईलाइट किया गया है. अपकमिंग TECNO POP 9 5G स्मार्ट फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. क्योंकि कंपनी ने बताया है कि फोन की शुरुआती कीमत X,499 रुपये होगी, यानी इसकी कीमत 9,499 रुपये हो सकती है. फ़ोन में 6nm प्रोसेस पर बना मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6300 5G प्रोसेसर होगा. रैम और स्टोरेज के हिसाब से फ़ोन 2 वेरिएंट 4G+64GB और 4G+128GB में आएगा. इसमें वर्चुवल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे रैम बढ़कर 8GB तक हो जाएगी. फ़ोन में पंच-होल कटआउट के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेटम वाला फ्लैट एलसीडी डिस्प्ले होगा, इसमें 3.5 हेड फ़ोन जैक और ड्यूल स्पीकर सेटअप भी होगा. माइक्रोसाइट पर कंपनी ने यह दावा भी किया है की यह फोन अपने सेगमेंट का पहला 5G फ़ोन होगा जो NFC सप्पोर्ट के साथ आएगा. कंपनी ने यह भी दावा किया है की फोन में 4 साल से ज्यादा समय तक लैग फ्री परफॉर्मेंस मिलेगी.