एक्स के सभी प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा GrokAI!



टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने GrokAI को लेकर बड़ी घोषणा की है



मस्क के मुताबिक, चैटबॉट ग्रोक एआई जल्द एक्स के प्रीमियम यूजर्स के लिए भी होगा



ग्रोक अभी उन यूजर्स के पास है जो एक्स प्रीमियम+ का सब्सक्रिप्शन लेते हैं



अपने इस फैसले के साथ ही मस्क ग्रोक AI के यूजर्स की संख्या बढ़ाना चाहते हैं



पिछले साल नवंबर महीने में ही ग्रोक AI को लॉन्च किया गया था



ग्रोक AI यूजर को सही और लेटेस्ट जानकारी देने में सक्षम है



यह जानकारी देने के लिए ChatGPT की तरह इंटरनेट का उपयोग करता है



एलन मस्क की कंपनी xAI ने इस खास लार्ज लैंग्वेज मॉडल को तैयार किया है



मस्क ने इसको लेकर ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है