हाल ही में महात्मा गांधी की एक तस्वीर वायरल हुई थी इसमें वो कान में टेलीफोन लगाकर खड़े दिख रहे हैं दावा किया गया कि गुजरात में पहला टेलीफोन साबरमती आश्रम में लगाया गया था लेकिन बाद में इस तस्वीर को लेकर फैक्ट चेक किया गया इसमें पाया गया कि गुजरात पहली टेलीफोन लाइन 1897 में अहमदाबाद में बिछाई गई थी और तब इसके 34 ग्राहक थे राज्य में पहली बार टेलीफोन लगने के करीब 17 साल बाद महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे बता दें कि 1915 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे सेवाग्राम आश्रम महाराष्ट्र में स्थित है. यहां महात्मा गांधी 1936 से लेकर 1948 तक रुके थे आश्रम की वेबसाइट पर इस जगह का वीडियो भी उपलब्ध है भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड लिनलिथगो ने गांधी से बात करने के लिए आश्रम में टेलीफोन लगाया था.