कर दी ये 5 बड़ी गलती तो गवां देंगे अपने YouTube सब्सक्राइबर्स!

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Youtube दुनिया में इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हैं.

Image Source: X

यूट्यूब पर आज के समय में हर तरह का कंटेंट मौजूद हैं. लोगो को किसी भी सवाल का जवाब चाहिए होता है तो वह सबसे पहले यूट्यूब का ही सहारा लेता है.

Image Source: X

आपको पता ही होगा की लोग इसमें वीडियो बना कर लाखों करोड़ रुपये कमा रहे हैं. इन यूट्यूबर्स के पास हजारों लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं.

Image Source: X

आज हम आपको ऐसी 5 गलतियां बताएंगे जिन्हें अगर आप करते हैं तो आपके सब्सक्राइबर्स गायब हो सकते हैं.

Image Source: X

1. यूट्यूब पर अगर आपकी वीडियो क्वालिटी खराब है तो व्यूवर्स इससे बोर होकर आपके चैनल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.

Image Source: X

2. आप इस बात का ध्यान रखें की जब भी यूट्यूब पर वीडियो बनाएं तो फैक्ट एंड फिगर के साथ बनाएं यह आपकी वीडियो को रोचक बनाते हैं. अगर आप फैक्ट एंड फिगर को एड नहीं करते हैं तो लोग आपके चैनल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.

Image Source: X

3. कोशिश करें की अपने चैनल पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करें अगर आप लंबे समय तक वीडियो अपलोड नहीं करते हैं तो आपके सब्सक्राइबर आपको इनएक्टिव समझ कर अनसब्सक्राइब कर देंगे.

Image Source: X

4. अगर आपका चैनल मॉनिटाइज है तो आपके वीडियो पर आने वाले बहुत सारे एड से भी आपके सब्सक्राइबर परेशान हो सकते हैं और आपके चैनल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.

Image Source: X

5. अगर आप यूट्यूब पर एक ही निच या बीट पर काम न करके अलग-अलग बीट पर वीडियो बनाते हैं तो आपके सब्सक्राइबर कन्फ्यूज होकर आपके चैनल को अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.

Image Source: X