Google के इन फीचर के आगे iPhone भरता है पानी!

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

टेक जगत में एक एक चर्चा हमेशा रहती है और वो है गूगल के एंड्रॉयड और एप्पल के IOS में से कौन सा है बेहतर.

Image Source: X

आपको बता दें कि Apple में कई शानदार फीचर मिलते हैं लेकिन जब बात एंड्ऱ़ॉयड के फीचर्स की आती है तब एप्पल के फीचर्स कम पड़ जाते हैं.

Image Source: X

एप्पल फीचर्स से ज्यादा अपनी सिक्योरिटी के ऊपर काम करता है.

Image Source: X

आज हम आपको एंड्रॉयड के ऐसे 5 फीचर्स बताएंगे जो IOS से कई ज्यादा बेहतर साबित होते हैं.

Image Source: X

पर्सनलाइजेशन के ज्यादा ऑप्शन- एंड्रॉयड में आपको थीम, आइकन , विजेट्स और लॉन्चर बदलने की पूरी छूट मिलती है,दूसरी और अगर IOS की बात करें तो आपको बहुत लिमिटेड ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन अब एप्पल ने भी कस्टमाइज करने के ऑप्शन देना शुरू कर दिया है.

Image Source: X

एंड्रॉयड में आपको स्प्लिट स्क्रीन का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप दो टास्क को एक साथ कर पाते हैं, लेकिन IOS में अभी यह फीचर उपलब्ध नहीं है.

Image Source: X

यह तो आपको पता ही होगा की चार्जिंग के मामले में एंड्ऱॉयड फोन एप्पल से बहुत आगे हैं। एंड्रॉयड फोन्स में 200W से भी ज्यादा की चार्जिंग प्रोवाइड करने वाले फोन्स मार्केट में आ चुके हैं, जबकि एप्पल आज भी स्लो चार्जिंग के साथ ही आता है.

Image Source: X

एंड्रॉयड में ज्यादातर फोन्स इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर प्रोवाइड करते हैं, जबकि एप्पल के फोन्स में ऐसा करने के लिए आपको थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद लगती है.

Image Source: X

एंड्रॉयड फोन्स में वैसे तो एसडी कार्ड से स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा को ज्यादातर ब्रांड कम कर रहे हैं, लेकिन अभी भी एंड्रॉयड में आपको एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज के ऑप्शन को बढ़ाने वाले फोन्स मिल जाएंगे, लेकिन iPhones में आपको ऐसी किसी तरह की सुविधा देखने को नहीं मिलती.

Image Source: X