ये हैं सबसे कमजोर पासवर्ड जिनपर रहती है ठगों की नज़र! देखें लिस्ट

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

आज के डिजिटल युग में डेटा और प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए पासवर्ड का उपयोग अनिवार्य हो गया है. जीमेल, बैंकिंग ऐप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड बनाना जरूरी है.

Image Source: Pixabay

कमजोर पासवर्ड के कारण अकाउंट हैक होने और डेटा चोरी होने की संभावना बढ़ जाती है. साइबर अपराधी ऐसे पासवर्ड आसानी से क्रैक कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

हाल ही में एक साइबर सिक्योरिटी स्टडी में सबसे कमजोर पासवर्ड की सूची जारी की गई जिन्हें लाखों लोग अभी भी उपयोग कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ बेहद आसान पासवर्ड अक्सर साइबर हमलों का शिकार बनते हैं.

Image Source: Pixabay

ये हैं कमजोर पासवर्ड जो कई बार हो चुके हैं हैक. इनमें 123456, 123456789, password, 111111, admin, abc123 आदि.

Image Source: Pixabay

सरल पासवर्ड का उपयोग करने से हैकर्स को आपके अकाउंट तक पहुंचने में आसानी होती है. ये पासवर्ड अनुमान लगाना बेहद आसान होता है.

Image Source: Pixabay

यदि आपने बैंकिंग ऐप्स या सोशल मीडिया अकाउंट में इस सूची के किसी पासवर्ड का उपयोग किया है तो तुरंत इसे बदल लेना चाहिए.

Image Source: Pixabay

बहुत छोटे या आसान पासवर्ड न रखें. नाम, जन्मतिथि या अन्य सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी पासवर्ड में न डालें. सामान्य शब्दों या संख्याओं का उपयोग न करें.

Image Source: Pixabay

पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षरों, संख्याओं और विशेष अक्षरों (@, #, $, आदि) का मिश्रण करें. कम से कम 12-16 अक्षर लंबा पासवर्ड बनाएं.

Image Source: Pixabay

प्रत्येक अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें. सुरक्षित पासवर्ड को याद रखने के लिए पासवर्ड मैनेजर का उपयोग करें जिससे आपको हर बार नया पासवर्ड याद रखने की जरूरत न पड़े.

Image Source: Pixabay