फोन को जरूरत से ज्यादा देर तक चार्जिंग पर छोड़ने से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है. नॉन-ब्रांडेड चार्जर और केबल का उपयोग करने से बैटरी और सर्किट को नुकसान पहुंच सकता है. फोन को धूप में या ज्यादा गर्म जगह पर रखने से इसके आंतरिक हिस्से खराब हो सकते हैं. अपडेट न करने से फोन स्लो हो सकता है और वायरस या हैकिंग का खतरा बढ़ सकता है. इससे फोन की रैम और बैटरी पर अनावश्यक दबाव पड़ता है. लोकल स्क्रीन गार्ड और कवर फोन को सही से प्रोटेक्ट नहीं करते, जिससे स्क्रीन और बॉडी को नुकसान होता है. फोन में जरूरत से ज्यादा डेटा भरने से परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. वॉटरप्रूफ न होने पर पानी से फोन के सर्किट को गंभीर नुकसान हो सकता है. इनसे फोन में वायरस और मैलवेयर आ सकते हैं. चार्जिंग के समय फोन का भारी इस्तेमाल बैटरी को जल्दी खराब कर सकता है.