WhatsApp की Two-Step Verification फीचर को चालू करें. यह एक 6-डिजिट का पिन सेट करने का विकल्प देता है, जिससे आपका अकाउंट अधिक सुरक्षित हो जाता है. अपनी प्रोफाइल फोटो को केवल Contacts Only पर सेट करें, ताकि अनजान लोग आपकी फोटो का गलत इस्तेमाल न कर सकें. Last Seen और Online Status को सिर्फ अपने Contacts या Nobody के लिए सेट करें, ताकि आपकी जानकारी सीमित रहे. Disappearing Messages ऑन करें, जिससे आपके भेजे गए मैसेज तय समय के बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएं. WhatsApp में आपकी चैट्स पहले से ही End-to-End Encryption से सुरक्षित होती हैं. चैट इंफो में जाकर इसे मैन्युअली चेक कर सकते हैं. WhatsApp पर आए किसी भी अनजान लिंक को न खोलें, क्योंकि ये फिशिंग अटैक का हिस्सा हो सकता है. सेटिंग्स में जाकर Who Can Add Me to Groups विकल्प को My Contacts या My Contacts Except पर सेट करें, ताकि कोई अनजान व्यक्ति आपको ग्रुप में न जोड़ सके. WhatsApp Web को लॉगिन करने के बाद Linked Devices में जाकर हमेशा चेक करें कि कहीं कोई अनजान डिवाइस तो लिंक नहीं है. अगर आपको किसी अज्ञात नंबर से कॉल या मैसेज आ रहे हैं, तो उसे तुरंत Block और Report करें. WhatsApp के नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट पाने के लिए ऐप को हमेशा अपडेटेड रखें. पुरानी वर्जन में सुरक्षा कमजोरियां हो सकती हैं.